Jaisalmer में Indian Army के सुदर्शन चक्र वाहिनी का 'Sindhu Sudarshan' युद्धाभ्यास | Quint Hindi

2019-10-22 116

इंडियन आर्मी के सुदर्शन चक्र वाहिनी ने 21 अक्टूबर को जैसलमेर में 'सिंधु सुदर्शन' युद्धाभ्यास किया. इस अभ्यास में हेलिकॉप्टर टैंक और तोपों का इस्तेमाल हुआ. करीब 40,000 जवानों ने इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया. ये एक्सरसाइज 5 दिसंबर तक चलेगी.